>
श्री कृष्‍ण शरणम् मम:

Sunday, July 8, 2007

श्रीनाथद्वारा की भौगोलिक स्थिति एवं पहुँचने के मार्ग तथा श्रीनाथद्वारा एवं आसपास के दर्शनीय स्‍थल

श्रीनाथद्वारा की भौगोलिक स्थिति एवं पहुँचने के मार्ग तथा श्रीनाथद्वारा एवं आसपास के दर्शनीय स्‍थल
श्रीनाथद्वारा पुष्टिमार्गीय वैष्‍णव सम्‍प्रदाय की प्रधान (प्रमुख) पीठ है। यहॉं नंदनंदन आनन्‍दकंद श्रीनाथजी का भव्‍य मन्‍दिर है। जो करोडों वैष्‍णवो की आस्‍था का प्रमुख स्‍थल है, प्रतिवर्ष यहॉं देश विदेश से लाखों वैष्‍णव श्रृद्धालु आते हैं। जो यहॉं के प्रमुख उत्‍सवों का आनन्‍द उठा भावविभोर हो जाते हैं। श्रीनाथजी का तकरीबन 337 वर्ष पुराना मन्‍दिर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रोडवेज बस स्‍टेण्‍ड से मात्र 1 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जहॉं से मन्‍दिर पहुँचने के लिए निर्धारित मूल्‍य पर (वर्तमान में प्रति व्‍यक्ति 3 रूपये) सार्वजनिक परिवहन ऑटो रिक्‍शा सेवा उपलब्‍ध है।श्रीनाथद्वारा दक्षिणी राजस्‍थान में 24/54 अक्षांश 73/48 रेखांश पर अरावली की सुरम्‍य उपत्‍यकाओं के मध्‍य विश्‍वप्रसिद्ध झीलों की नगरी उदयपुर से उत्तर में 48 किलोमीटर दूर राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या 8 पर स्‍थित है।नाथद्वारा से :-उत्तर :- श्रीनाथद्वारा के उत्तर में राजसमन्‍द (17) अजमेर (225) पुष्‍कर (240) जयपुर (385) देहली (625) प्रमुख शहर हैं।दक्षिण :- श्रीनाथद्वारा के दक्षिण में उदयपुर (48) अहमदाबाद (300) बडैदा (450) सूरत (600) मुम्‍बई (800) स्थित हैं।पूर्व :- श्रीनाथद्वारा के पूर्व में मावली ((रेल्‍वे स्‍टेशन) 28) चित्तौडगढ (110) कोटा (180) स्थित हैं।पश्चिम :- फालना (180) जोधपुर (225) स्थित हैं।बस सेवा :- श्रीनाथद्वारा के उत्तर, दक्षिण, पूर्व, प‍श्चिम में स्थित सभी प्रमुख शहरों से सीधी बस सेवा उपलबध है।ट्रेन सेवा :- श्रीनाथद्वारा के निकटवर्ती रेल्‍वे स्‍टेशन मावली (28) एवं उदयपुर (48) से देश के प्रमुख शहरों के लिए ट्रेन सेवा उपलब्‍ध है।वायु सेवा :- श्री‍नाथद्वारा के निकटवर्ती हवाई अड्डे डबोक (48) से देश के प्रमुख शहरों के लिए वायुयान सेवा उपलब्‍ध है।
A. श्रीनाथद्वारा एवं आसपास के दर्शनीय स्‍थल1 श्रीविट्ठलनाथजी का मन्दिर एवं श्रीहरिरायमहाप्रभुजी की बैठकजी (मन्दिर के निकट पुष्टिमार्ग की प्रथम पीठ)2 श्रीवनमालीलालजी का मन्दिर एवं मीरा मन्दिर (मन्दिर के निकट)3 श्रीनाथजी की गौशाला (नाथूवास में, मन्दिर से 2 किमी दूर)4 लालबाग एवं संग्रहालय (मन्दिर का बाग, 2 किमी दूर, राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर)श्रीगणेश टेकरी एवं रामभोला (प्रकृति की गोद में सुरम्‍य स्‍थली, जहॉं गणेशजी का सुन्‍दर मन्दिर है साथ ही सुर्यास्‍त का अलौकिक नजारा देखा जा सकता है।) रामभोला में प्रकृति की छटा देखते ही बनती है। वर्षाकाल में झरने इत्‍यादि अनुपम छटा बिखेरते हैं।5 गणगौर बाग 6 बनास नदी 7 कछुवायी बाग8 गिरीराज पर्वत एवं महेश टेकरी9 श्रीवल्‍लभाश्रम10 नन्‍दसमन्‍द बॉंधश्रीनाथद्वारा एक विहंगम नयनाभिराम दृश्‍य इसे क्‍लिक करें।http://www.wikimapia.org/#y=24927389&x=73817364&z=18&l=19&m=aB. नाथद्वारा से 12 किमी दूर खमनोर ग्राम में11 हरिरायजी की बैठक 12 रक्‍त तलाई (इसी मैदानी क्षेत्र में महाराणा प्रताप एवं मुगल सेना का युद्ध हुआ और इतना रक्‍त बहा कि इस स्‍थान ने तलाई का रूप ले लिया।)13 हल्‍दीघाटी विश्‍व प्रसिद्ध रण स्‍थली जहॉं महाराणा प्रताप और अकबर के बीच युद्ध हुआ था।14 बाघेरी का नाका वृहद पेयजल परियोजना के अर्न्‍तगत बनास नदी पर बनाया गया सुन्‍दर बॉंध15 मचीन्‍द की धूणी, करधर बावजी, भ्रमराज की धूणी, शिशोदा भैरूजीC. कांकरोली (राजनगर या राजसमन्‍द 16 किमी दूरी पर)16 श्रीद्वारिकाधीश का मन्दिर 17 राजसमन्‍द झील 18 नौचौकी पाल 19 दयालशाह का किला 20 गायत्री शक्ति पीठ 21 अणुव्रत विश्‍वभारती भवन 22 रामेश्‍वर महादेव मन्दिर 23 कुन्‍तेश्‍वर (फरारा) महादेव मन्दिरD. श्रीचारभुजा का मन्दिर (मेवाड के प्रसिद्ध मन्दिरों एवं मेवाड के चारधाम में से एक मन्दिर गढबोर ग्राम में नाथद्वारा से 65 किमी दूर)E. श्री रोकडिया हनुमान जी का मन्दिर (गढबोर ग्राम के निकट)F. श्रीरूपनारायण जी का मन्दिर (दूरी 77 किमी)G. कुम्‍भलगढ (55 किमी दूर विश्‍व प्रसिद्ध अजेय किला जिसका परकोटा 36 किलोमीटर के दायरे मे फैला है। यहीं पर पास में वन्‍य जीव अभयानण्‍य भी है। प्रतिवर्ष हजारों देशी विदेशी पर्यटक यहॉं आते हैं।H. परशुराम महादेव का मन्दिर (60 किमी दूर) भगवान परशुराम की तपस्‍या स्‍थली एवं महादेवजी का प्रसिद्ध मन्दिरI. देलवाडा (22 किमी दूर) जैन मन्दिरों एवं पास ही नागदा ग्राम में सास बहु के मन्दिर दर्शनीय है।J. श्री एकलिंगजी (कैलाशपुरी 28 किमी दूर) भगवान शिव का 8वीं शताब्‍दी का भव्‍य प्राचीन विश्‍व प्रसिद्ध मन्दिर एवु निकट ही बप्‍पा रावल पिकनिक स्‍थलK. उदयपुर झीलों की नगरी और राजस्‍थान का कश्‍मीर (48 किमी दूर)1 राजमहल 2 जगदीश मन्दिर 3 पिछोला झील 4 लेक पेलेस 5 गुलाब बाग (वन्‍य जीव शाला) दूध तलाई 7 फतेहसागर झील 8 सौर वेधशाला (Solar Observatory) 9 मोती मगरी 10 नीमचमाता का मन्दिर 11 सहेलियों की बाडी (दर्शनीय सुन्‍दर बगीचा) 12 लोक कला मण्‍डल (कठपूतली शो Puppet Show) 13 शिल्‍पग्राम (राजस्थानी लोक कलाओं के लिए दर्शनीय स्‍थलM. जयसमन्‍द झील एशिया की मीठे पानी की सबसे बडी झीलों में से एक।

आपके सुझाव आमंत्रित हैं। shrinathjee@gmail.com

1 comment:

Anonymous said...

जय श्री कृष्ण